बाढ़ में फंसे 1700 लोगों को NDRF ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

बलिया: दुबेछपरा रिंग बांध के टूटने से बांध के आसपास की आबादी जलमग्न हो गई है. NDRF टीम लाउडस्पीकर से बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों को जलस्तर के बढ़ने की खबर देकर सुरक्षित स्थानों में जाने के लिए कह रही है.

दोनों टीमों ने अब तक करीब 1700 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है. एनडीआरएफ टीमों का निर्देशन निरीक्षक गोपी गुप्ता कर रहे हैं.एनडीआरएफ की टीम ने अब तक प्रशासन द्वारा दिये गये 3000 से अधिक फूड पैकेट्स बाढ़ प्रभावितों में बांटे.

जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर जायजा ले रहे हैं. गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से कुछ और गांवों के प्रभावित होने की आशंका से तैयारियां की जा रही हैं. ऑपरेशन के दौरान टीमों का संचालन उपनिरीक्षक विक्रम सिंह कर रहे हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’