

बैरिया: तहसील क्षेत्र में दूबेछपरा रिंग बांध टूटने के बाद तटवर्ती गांवों में बाढ़ के कारण अनेक परिवारों को अपने घरों की छतों पर रह रहे हैं.
उन लोगों को भोजन और जरूरत के सामान मुहैया कराने के लिए एनडीआरएफ के जवान रस्सी व बांस का सहारा लेकर घर-घर खाना और जरूरत का सामान पहुंचा रहे हैं.

यहां यह बताना आवश्यक है की बाढ़ कटान की इस भीषण विभीषिका में एनडीआरएफ के जवान ही गोपालपुर उदय छपरा तथा दुबेछपरा आज डेढ़ दर्जन गांवों के लिए सहारा बने हुए हैं.