एनडीआरएफ ने बाढ़ प्रभावित लोगों को स्वच्छता से संबंधित सामान बांटे

बलिया. आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत गुरुवार को 11वीं बटालियन एनडीआरएफ टीम ने बैरिया क्षेत्र के अठगांवा (इब्राहीमाबाद नौबरार) में बाढ़ से प्रभावित बेसहारा, दिव्यांग, वृद्ध, निर्धन व जरूरतमंद लोगों के बीच डिगनिटी किट बांटी.

कमांडेंट मनोज शर्मा के निर्देशन में यह कार्यक्रम हुआ. इस किट में रोजमर्रा की स्वच्छता से सम्बन्धित मूलभूत वस्तुएं शामिल हैं, जो दैनिक जीवन व कृयाकलाप में आवश्यक रूप से इस्तेमाल होती हैं.

इन गांवों के लगभग 150 पुरुषों, 250 महिलाओं को किट दी गई. साथ ही वैयक्तिक स्वच्छता और कोरोना से बचाव के नियमों की जानकारी भी दी गई, ताकि इस महामारी से बचा जा सके. ग्राम प्रधान रामनरेश चौधरी ने टीम के लोगों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि आपदा में सहयोग करने के साथ हम लोगों के स्वास्थ्य पर भी ध्यान देकर एनडीआरएफ ने मानवीयता का परिचय दिया है.

कार्यक्रम में कमांडेंट मनोज शर्मा, उप कमांडेंट असीम उपाध्याय, टीम कमांडर गोपी गुप्ता, आपदा जिला प्रबन्धक पीयूष कुमार के अलावा ग्राम प्रधान रामनरेश चौधरी, शिताब दियरा के प्रधान सुरेंद्र सिंह व अन्य गणमान्य लोग थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE