


रेवती (बलिया)। पीडी इण्टर कालेज गायघाट के 93 यूपी एनसीसी बटालियन के कैडटों ने वर्ल्ड वाटर डे के अवसर पर कमांडिंग आफिसर कर्नल संदीप नैन के निर्देश पर रैली नुक्कड़ सभा के माध्यम से जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया. रैली को सदस्य रेलवे मण्डल बोर्ड गोरखपुर विजय प्रताप सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. मेजर धनञ्जय सिंह के नेतृत्व में निकली रैली में कैडेटों ने जल के महत्व एवं इसके व्यर्थ बहाये जाने पर आगाह करते “जीव जगत पर यही भलाई, बेकार न जल बहने दो भाई” आदि नारे लगाये. कैडेटों ने माँ पचारुखा देवी मंदिर पर जल है जीवन, जल से पलते पौधे पेड़ हमारे, गीत गाकर लोगों में पानी के महत्व को बताया.

बलिया-रेवती मार्ग होते हुए ग्राम गायघाट से रैली कालेज में वापस पहुंची. कैडेट शिवानी, नेहा, शामिनी, स्वाति, दीपक, आलोक, आकाश, रवि सिह, अम्बर, वकील, विवेक, रिशु दुबे आदि शामिल रहे.