दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, भाजपा विधायक की मौत, पुलिस के पांच जवान शहीद

छत्तीसगढ़। दंतेवाड़ा में लोकसभा चुनाव से ऐन पहले नक्सलियों ने बड़े हमले को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के कुआंकोंडा थाना क्षेत्र के श्यामगिरी में भाजपा के काफिले पर निशाना लगाते हुए IED ब्लास्ट कर किया है. एएनआई के मुताबिक, इस काफिले में भाजपा विधायक भीमा मंडावी भी मौजूद थे, जिनकी मौत हो गई है. हमले में छत्तीसगढ़ पुलिस के पांच जवान शहीद हो गए हैं.


घात लगाकर किया गया हमला
डीआईजी सुंदरराज पी. ने कहा, ‘घटना की जानकारी मिली है. मौके पर सुरक्षाबल के अतिरिक्त जवानों को रवाना कर दिया गया है. विस्तृत जानकारी का इंतजार है।’ कुआकोंडा थाना क्षेत्र के श्यामगिरी में सुरक्षा बल के जवानों का एक काफिला भीमा मंडावी के साथ निकला था. इसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने काफिले को निशाना बनाते हुए आईईडी ब्लास्ट कर दिया.
दंतेवाड़ा बस्तर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है जहां 11 अप्रैल को वोटिंग होनी है. वोटिंग से महज 36 घंटे पहले नक्सलियों ने इस हमले को अंजाम दिया है. इलाके में नक्सली लगातार चुनाव बहिष्कार का फरमान क्षेत्र में जारी करते रहे हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’