सिकन्दरपुर (बलिया) । भारत में आतंकवादी गतिविधियां चलाने के विरोध में क्षेत्र के पूर्व सैनिकों ने शनिवार को बस स्टेशन चौराहा पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया.
इसे भी पढ़ें- थम नहीं रहा पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश का क्रम
पुतला दहन के पूर्व सैनिकों ने देवेंद्र पांडेय, शोभनाथ यादव के नेतृत्व में चौराहे से जुलूस निकाला जो मुख्य मार्ग पर भ्रमण के बाद पुनः पूर्व स्थान पर वापस आया. जहां पाकिस्तान व वहां के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ एवं आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी के बाद उनके पुतले को आग के हवाले किया. दुर्गा यादव, श्याम लाल प्रजापति, अवधेश गुप्ता, रामकिशन शर्मा, भरत राय,दुर्गा चौधरी, बांके राय आदि इस मौके पर मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – भाजपाइयों ने पाकिस्तान को जमकर कोसा
इसी क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष निजामुल हक खां ने देश में आतंकवादी गतिविधियां संचालित करने को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की निंदा की है. कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों का अड्डा बन गया है, जो भारत के साथ पड़ोसी का धर्म नहीं निभा रहा है. उसकी हरकतों से देशवासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है, भारत सरकार को चाहिए कि वह भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दें.
इसे भी पढ़ें – विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने फूंका पाकिस्तानी झंडा