बलिया. जिले के मूल निवासी नवनीत कुमार पांडेय पटना हाई कोर्ट में जस्टिस नियुक्त हो गए हैं। इससे पहले वे पटना हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार जनरल के रूप में कार्य कर रहे थे।
नवनीत पाण्डेय बिहार ज्यूडिशियल एकेडमी के डायरेक्टर व छपरा, गया जनपद के जिला जज भी रह चुके हैं। जस्टिस नियुक्त होने के बाद उन्होंने 7 अक्टूबर को शपथ ग्रहण कर लिया।
इनके दादा स्व केदारनाथ पांडेय व पिता स्व. श्रीनाथ पांडेय भी अपने समय के जाने माने अधिवक्ता थे। वे बलिया नगर क्षेत्र के जगदीशपुर हॉस्पिटल रोड के निवासी हैं।
(कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)