नियत समय तक बनना भी नहीं शुरू हुआ नौरंगा पीपा पुल

बैरिया(बलिया)। इस पार के निवासी व गंगा पार की कास्तकारी वाले किसानों के सामने पीपापुल को लेकर बड़ी समस्या है. जबकि उस पार जाने के लिए पीपा पुल ही माध्यम होता है. 15 अक्टूबर तक नियमानुसार पीपा पुल का निर्माण हो जाना चाहिए, किंतु अभी तक नौरंगा गांव के सामने गंगा पर पीपा पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है. इससे गंगा पार के लोगों में आक्रोश है. शासनादेश के अनुसार 15 अक्टूबर से 15 जून तक पीपा पुल यातायात के लिए चालू रहना चाहिए. किंतु पिछले एक दशक से लोक निर्माण विभाग पीपा पुल का निर्माण जनवरी महीने में कराता है, और 15 जून को उसे हटा देता है. फलस्वरूप लोगों को गंगा पार से तहसील मुख्यालय व जिला मुख्यालय पर पहुंचने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. गंगा पार नौरंगा ग्राम पंचायत वासियों तथा इस पार दर्जनों गांवों में बसे वो कास्तकार जिनके खेत गंगा पार हैं ने पीपापुल के शीघ्र निर्माण के लिए जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’