भरौली(बलिया)।नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सराया में बीती रात को शरारती तत्वों द्वारा माँ सायर माता की स्थापित मूर्ति को उनके स्थान से हटा कर बारह फेक दिया. जिसके चलते इस ग्राम सभा में तनाव की स्थिति बन गई थी. सूचना पाकर नरही प्रभारी मौके पर पहुंच कर स्थिति से अवगत होने के पश्चात् लोगो को उन्होंने आश्वासन दिया की धर्म के साथ खिलवाड़ करने वाले शरारती तत्वों पर जल्द ही कानूनी कारवाही की जाएगी. वही इस ग्राम सभा के लोगो ने नरही प्रभारी को पत्रक देते हुए मांग किया की माँ माता सायर देवी का जिस स्थान पर मूर्ति स्थापित है उस जगह की चारदीवारी हो जायेगी तो माता का स्थान सुरक्षित हो जायेगा. समाचार लिखे जाने तक नरही प्रशासन को अभी तक शरारती तत्वों के बारे में अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.