राष्ट्रीय मजदूर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई राजीव गांधी की जयन्ती 

​रसड़ा (बलिया)। राष्ट्रीय मजदूर युवा कांग्रेस के तत्वावधान में विशाल चौरसिया के आवास पर रविवार को  पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का  जन्मदिवस मनाया गया. कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया.

इसी क्रम में रसड़ा में युवा कांग्रेस नेता सूर्यकांत यादव की अगुवाई में राजीव जयंती पर कांग्रेसियों ने मरीजों को फल वितरित किया.

वक्ताओं ने कहा कि राजीव गांधी पंचायती राज के जनक एवं युवाओं को मताधिकार का अधिकार देकर 21वीं सदी के भारत का सपना पूरा करने वाले महान नेता थे. देश पर जान न्योच्छावर करने वाले  वीर सपूत की शहादत को देश कभी भूला नहीं सकता. इस मौके पर शिवजी तिवारी, मनजीत सिंह, प्रदीप तिवारी, अनिल राम, अलाउद्दीन, सोनू सिंह, छेदी भाई, बालेश्वर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष  विशाल चौरसिया तथा संचालन आशुतोष पाण्डेय कालू बाबा ने किया.

 

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’