सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला

गड़वार, बलिया. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी  (सुभासपा ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. मंगलवार को जागरूकता एवं अधिकार चेतना संगोष्ठी के एक कार्यक्रम में स्थानीय नगर पंचायत स्थित एक मैरेज हाल में कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है. हमारी पार्टी शुरु से ही गरीबों व असहायों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करती रही है. तानाशाहों के विरुद्ध सीना तान कर खड़ी रही है. कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा की जन विरोधी नीतियों को जन- जन तक पहुंचाएं. लोगों को बताएं कि इस सरकार में गरीबों की कोई जगह नही है. यह केवल पूंजीपतियों के लिए कार्य कर रही है. कभी धर्म के नाम पर तो कभी जाति के नाम पर लोगों को लड़ाने वाली यह पार्टी फिर से लोगों को गुमराह करके सत्ता में काबिज होने का सपना देख रही है. हम उनके नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगें, जो देश हित और लोगों की भलाई के लिए काम करेगा हम उसी को समर्थन देगें.

 

इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील सिंह, जिलाध्यक्ष सुग्रीव राजभर, जिला संयोजक व नगर पंचायत प्रत्याशी पवन सिंह, नगर अध्यक्ष अजय राजभर, जिला सचिव मिथिलेश राजभर, हसीव अख्तर, माइकल राजभर, कुंजन राजभर, मुन्ना यादव, नीलम, अर्चना शर्मा, अंजनी सिंह, नन्दू सिंह ने भी गोष्ठी को संबोधित किया.

(गड़वार संवाददाता ओम प्रकाश पांडेय की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’