न्यायिक अधिकारियों ने बनायी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने की रूपरेखा

बलिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनिल कुमार के विश्राम कक्ष में मजिस्ट्रेट, सिविल जज (अवर वर्ग) व सिविल जज (वरिष्ठ वर्ग) की एक बैठक हुई. बैठक बुधवार को कृष्ण स्वरूप धर द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.
बैठक में 13 जुलाई को दीवानी न्यायालय में लग रहे राष्ट्रीय लोक अदालत पर विचार विमर्श किया गया. न्यायिक अधिकारियों ने राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना, वैवाहिक व बैक वसूली के ज्यादातर ममालो निस्तारित कराने पर जोर दिया.
बैठक में रमेश कुमार सीजेएम, श्रीमती पूनम कर्णवाल सिविल जज (सीडी), यशपाल, सुशील कुमार (एसीजेएम), श्रीमती रिचा वर्मा सिविल जज (सीडी), फास्ट ट्रैक कोर्ट,अनुज कुमार ठाकुर (जेएम), मृत्युंजय कुमार सिंह सिविल जज (जूडी), विजय भान (जेएम), विमलेश सरोज सिविल, अविनाश कुमार मिश्रा व अरुण कुमार गुप्ता सिविल जज (जूडी) उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’