राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान 20 से 25 तक

news update ballia live headlines

दुबहर, बलिया. राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम 20 जुलाई से 25 जुलाई तक स्थानीय विकासखंड के समस्त गांवों में आंगनबाड़ी, आशा बहू, तथा प्राथमिक विद्यालयों में संचालित होगा. उक्त आशय की जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबहर के अधीक्षक शैलेश कुमार ने दी है.

 

बताया कि 1 वर्ष से 19 वर्ष तक आयु के सभी बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए प्रदेश में कृमि मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया है. जिसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर 1 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों व ईट भट्ठा पर कार्य करने वाले श्रमिकों के बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं प्राथमिक विद्यालयों, निजी संचालित विद्यालयों तथा मदरसों में 6 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी छात्र छात्राओं को आशा बहू तथा शिक्षकों द्वारा बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा दी जाएगी.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’