रसड़ा(बलिया)। रामलीला मैदान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक भारत विकास पार्टी के सदस्यों की बैठक रविवार को संपन्न हुई. बैठक में ब्लॉक इकाई के सदस्यों का चयन किया गया. जिलाध्यक्ष घनश्याम तिवारी की अध्यक्षता में ब्लॉक अध्यक्ष राधेश्याम भारद्वाज को मनोनीत किया गया. बहुत से युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष राधेश्याम भारद्वाज ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ पार्टी ने जिम्मेवारी सौंपी है उस कसौटियों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. अध्यक्षता कर रहे घनश्याम तिवारी ने कहा कि आगामी लोकसभा का चुनाव के लिए कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं. संगठन को मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों की सदस्यता ग्रहण कराये. इस मौके पर दिनेश वर्मा, सुनील सरदासपुरी, अश्वनी कुमार शर्मा, श्रीनिवास तिवारी, जय प्रकाश गिरी, लाल बहादुर वर्मा, रामचन्द्र, श्यामरथी राजभर, डॉ छोटे लाल वर्मा, राघवेंद्र तिवारी, मंगला तिवारी, धनुषधारी राम, डॉ जाकिर हुसैन आदि लोग उपस्थित रहे. संचालन कुलदीप नारायण ने किया.