नशेड़ी पति के प्रताड़ना ने आजिज विवाहिता ने खाया विषाक्त पदार्थ, गम्भीर

सिकंदरपुर(बलिया)। थाना क्षेत्र के किकोढा गांव में पति की प्रताड़ना से तंग आ कर एक 25 वर्षीय विवाहिता ने विषाक्त पदार्थ खा लिया. हालत गम्भीर होने पर इलाज हेतु उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
किकोढा के ग्रामीणों के अनुसार श्रीराम चौहान नशेड़ी है. नशे की हालत में घर आ कर वह प्रायः रोजाना अपनी पत्नी कुसुमावती(25)की बुरी तरह से पिटाई करता था. इसको लेकर पति-पत्नी में आए दिन झगड़ा होता रहता था. मंगलवार की शाम को भी श्रीराम ने पत्नी कुसुमावती की बुरी तरह से पिटाई कर दिया था. बाद में पति के घर से कहीं चले जाने पर कुसुमावती ने विषाक्त पदार्थ खा लिया. कुछ देर बाद हालत खराब होने पर उसने विषाक्त पदार्थ खाने के बारे में परिवार वालों को जानकारी हुई. जानकारी होते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. तत्काल ही क्षेत्र के जमुई निवासी कुसुमावती के पिता राजेन्द्र चौहान को इस सम्बंध में जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही कुसुमावती के पिता भागे-भागे किकोढा आये जहां से कुछ लोगों के सहायता से इलाज हेतु उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले कर आये. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’