


सिकंदरपुर (बलिया)। नशा मुक्ति जन जागरण अभियान के तहत गांधी से मोदी तक के विचारों की संकल्प यात्रा पूर्व मंत्री राजधारी के नेतृत्व में सिवानकला, हरदिया, नेहता, बालूपुर, कसमापुर, बहादुरा, असना आदि गांवों का भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान जनसंपर्क के माध्यम से स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति, वृक्षारोपण, बाल सुरक्षा, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, शादी में फिजूलखर्ची जैसे मुद्दे पर लोगों को जागरुक किया, साथ ही सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की पूर्व मंत्री ने अपील किया. पूर्व मंत्री ने कहा कि गांव की कच्ची शराब का सेवन कर युवा पीढ़ी मानसिक व शारीरिक रूप से अस्वस्थ व पथभ्रष्ट हो रही है. आर्थिक और सामाजिक अपराध के बढ़ने के मूल में भी यह कच्ची शराब ही है. इसलिए गांव के लोगों को चाहिए कि शराब के निर्माण व बिक्री पर रोक हेतु सघन अभियान चलाएं. यात्रा में भोला सिंह, शशिधर राय, सुरेश सिंह, योगेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, मनीष सिंह, सुदामा राय आदि शामिल थे.
सिकंदरपुर बलिया 5 अक्टूबर ।लेखपाल संघ सिकंदरपुर के तत्वाधान में लेखपालों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उप जिलाधिकारी से भेंटकर उन्हें मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा .मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में लेखपाल पद की शैक्षिक अहर्ता स्नातक करने ,पदनाम राजस्व उपनिरीक्षक करने व प्रारंभिक वेतनमान ग्रेड पर 2000 से बढ़ाकर 2800 करने ACP विसंगति दूर करने ,राजस्व निरीक्षक पद पर सीधी भर्ती करने ,लेखपालों की पदोन्नति पर राजस्व निरीक्षक के रिक्त पदों को भरने, किसी भी जनपद में स्थानांतरण संबंधी लेखपाल सेवा नियमावली में संशोधन ,लैपटॉप और स्मार्टफोन उपलब्ध कराने ,आदि मांगे शामिल है .प्रतिनिधिमंडल में चंद्रिका प्रसाद ,ईश्वर चंद्र पाठक ,पवन पांडे ,विजेंदर कुमार राय ,राणा विक्रम सिंह, मनोज यादव, लक्ष्मीकांत यादव आदि शामिल थे.

सिकंदरपुर बलिया 5 अक्टूबर ।अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बलिया की एक बैठक बस स्टेशन चौराहा के समीप हुई इसमें ताजिया जुलूस के दौरान हुई घटनाओं पर दुख व चिंता व्यक्त किया गया साथ ही नगर में शीघ्र शांति बहाली की कामना कीगई .जिलाध्यक्ष प्रयाग चौहान ने कहा कि दो वर्गों के बीच हुई घटना ने सिकंदरपुर के गंगा जमुनी तहजीब पर कालिख पोत दिया. यह कालीख तभी मीटेगी जब सभी लोग माहौल को शांत बनाने में सहयोग करेंगे. साथी दोनों पक्ष संकल्प लेंगे कि भविष्य में इस प्रकार की घटना को मिल-जुलकर इमानदारी से रोका जाएगा .उन्होंने लोगों से अमन चैन की बहाली हेतु प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों में सहयोग की अपील किया है .लाल बच्चन शर्मा ,अवधेश सिंह ,अमित गुप्ता ,गौरी शंकर वर्मा ,डब्लू गुप्ता आदि मौजूद थे।