

बलिया :कपुरी नारायणपुर मे 1 सितंबर को मिले नवजात बच्चे को न्यायपीठ बाल कल्याण समिति बलिया के समक्ष पेश किया. नवजात बालक को लेने के लिये कोई सामने नहीं आया.
किशोर न्याय अधिनियम 2015-16 के तहत चाइल्ड लाइन बलिया को बालक आकाश (काल्पनिक नाम को शिशुगृह जमालपुर गोहना में प्रवेश कराने का निर्देश दिया.
उनमें अध्यक्ष/सदस्य प्रशांत पाडेय, राजू सिंह, अनिता तिवारी, रामविलास यादव शामिल थे. इसके बाद प्रवेश की प्रति न्यायपीठ बाल कल्याण समिति को प्रस्तुत करे.

समिति के सदस्य राजू सिंह ने बताया कि दत्तक ग्रहण विनियम 2017के तहत बालक को संरक्षित किया जाएगा.