नरहीं, बलिया. नरहीं में एक विद्यालय संचालक के भाई की टीन शेड गिरने से मौत हो गई. इस घटना की जानकारी जैसे ही गांव में पहुंची मातम पसर गया.
थाना क्षेत्र के सोवन्था गांव निवासी नरेंद्र सिंह 50 वर्ष पुत्र तेजनारायण सिंह बुधवार को दोपहर में करीब तीन बजे एन एच विद्या पीठ सोवन्था में टीन शेड की सफाई कर रहे थे कि टीन शेड गिर गया. जिसमें नरेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए.
आनन-फानन में उनको सीएचसी नरहीं लाया गया जहां चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. बलिया जातें समय रास्ते में ही नरेंद्र सिंह ने दम तोड़ दिया. विद्यालय इनके परिवार के लोग चलाते हैं नरेंद्र सिंह विद्यालय में ही काम करते थे. इस घटना की जानकारी जैसे ही गांव में पहुंची गांव में मातम पसर गया.
(नरही से विशंभर प्रसाद की रिपोर्ट)