बलिया। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 67 वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया. कार्यकर्ताओं द्वारा लाए गए बड़े आकार के केक को जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे ने काटा और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को खिलाकर खुशी का इजहार किया. सभी ने यशस्वी प्रधानमंत्री की दीर्घायु होने की कामना की. उधर, सांसद भरत सिंह ने दलित बस्ती निधरिया में फल वितरण कर मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन.
इसे भी पढ़ें – नरेंद्र मोदी का बर्थ डे मनाएंगे सांसद भरत सिंह
जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जैसे व्यक्तित्व विरले ही पैदा होते हैं. मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद विश्व में भारत का डंका बजाया है. आज भारत हर क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ रहा है. प्रधानमंत्री मोदी देश के नवनिर्माण एवं प्रगति में भगवान विश्वकर्मा की तरह अपना योगदान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जिस तरह काम कर रहे हैं, उससे भारत निश्चित ही गुरु विश्व गुरु बनेगा. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव, क्षेत्रीय मंत्री आनंदस्वरूप शुक्ला, पूर्व मंत्री राज धारी सिंह, जिला महामंत्री संजय मिश्रा, पूर्व प्रत्याशी नगर विधानसभा क्षेत्र अनूप चौबे, जय प्रकाश साहू, प्रदीप सिंह, प्रमिला गुप्ता, कृष्णा पांडेय, रामजी सिंह, सुनीता श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, हरे राम चौधरी, माया शंकर, लाल शंकर, संतोष पाठक, अवधेश सिंह, जोगेंद्र ओझा, राजीव मोहन चौधरी, अंजनी राय, विनोद पांडेय आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री नंदलाल सिंह ने किया.
इसे भी पढ़ें – धूमधाम से मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन