नरैनी में छापेमारी, अवैध शराब व उपकरण बरामद

सिकंदरपुर/रसड़ा (बलिया)। शराब  पीने से हुई पांच मौतों के बाद बलिया एसपी के निर्देश पर पुलिस लगातार शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चला रही है.

rasra_naraini

रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नरनी गांव के ईंट भट्ठे पर मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रसड़ा धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में छापेमारी की गई, जिसमें शराब बनाते समय बेचू राजभर पुत्र गुद्दी राजभर निवासी संदलपुर को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि मौके से कुछ लोग भाग निकलने में कामयाब हो गए, जिनकी तलाश चल रही है.

मौके से गिरफ्तार आरोपी बेचू राजभर ने बताया कि भट्ठा मालिक तुषार सिंह व उनके पिता केशव सिंह आजाद निवासी कंसपुर पटना के कहने पर अवैध शराब बनाकर पुनः उसमें अन्य दवाइयों को मिलाकर वह बेचता हैं. इससे होने वाली आय भट्ठा मालिक तुषार सिंह को प्रतिदिन दे देता था. मौके से भाग निकलने वालों में भट्ठा मालिक तुषार सिंह भी शामिल हैं.

छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 25 लीटर अवैध शराब, सोडियम कार्बोराईट (15 पैकेट), यूरिया 02 किलो, फिटकरी 02 किलो, नौसादर 01 किलो, एल्मयूनियम दो बडी पतिली नलकी लगी दो टिन डब्बा एक बोतल बरामद किया. आरोपी बेचू राजभर व भट्ठा मालिक तुषार सिंह व उनके पिता केशव सिंह आजाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’