![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। सोमवार को सदर विधायक नारद राय को प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मंत्रिमंडल में बतौर कैबिनेट मंत्री शामिल किए जाने से सर्वत्र जश्न का माहौल रहा. जगह जगह लोगों ने मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया. कैबिनेट में शामिल किए जाने के लिए सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव तथा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बधाइयां दी गई. नगर क्षेत्र के कदम चौराहा पर स्थानीय लोगों ने मिठाइयां बांटकर समाजवादी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए. इस मौके पर परमात्मानंद पांडेय, कमलेश सिंह पिंटू, जावेद, उदयपुर के प्रधान शमीम अंसारी, श्याम बिहारी पांडेय, मिश्रौली के ग्राम प्रधान पप्पू मिश्र, अजय पांडेय, एडवोकेट राजू पांडेय, मुन्ना खां आदि मौजूद रहे. चंद्रशेखर नगर स्थित उनके आवास पर भी जश्न का माहौल था. उनके परिजनों को बधाई देने के लिए ताता लगा हुआ था.
इसे भी पढ़ें:नारद बने कैबिनेट मंत्री, रिजवी 10 जुलाई को लेंगे शपथ
यह भी पढ़ें:मिशन 2017 के लिए बसपाइयों ने शुरू किया होमवर्क
लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलिया लाइव के फेसबुक पेज को लाइक करें.
ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive को फॉलो करें.