बलिया। सदर विधानसभा क्षेत्र के घोड़हरा गांव में शनिवार को आयोजित शनिचरा बाबा पूजन उत्सव में प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज हमारे गांव में एकता और सामाजिक सद्भाव इन्हीं उत्सवों की बदौलत कायम है.
इसे भी पढ़ें – धनीपुर से हल्दी तक मजबूत होगा रिंग बंधा- नारद राय
श्री राय बोले, गांव की पारंपरिक पूजा एवं उत्सव ही समाज को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य करते हैं. श्री राय ने इस मौके पर तुरैया समाज को पूजा के लिए रुपये 5000 का आर्थिक सहयोग दिया. घोड़हरा बाजार में ग्राम प्रधान नफीस अख्तर द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में गांव सभा की ओर से कैबिनेट मंत्री नारद राय, बेलहरी के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बबलू तिवारी, दुबहर के ब्लाक प्रमुख ज्ञानेंद्र उर्फ गुड्डू राय, सपा नेता जमाल आलम, सदर विधानसभा इकाई के अध्यक्ष भीम चौधरी, पिंटू जावेद, नगवा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विमल पाठक, पिपरा के ग्रामप्रधान अमरनाथ गिरी का माल्यार्पण कर स्वागत किया. स्वागत से अभिभूत कैबिनेट श्री राय ने गांव के संपर्क मार्ग एवं पानी टंकी के निर्माण का भरोसा दिया. स्वागत गीत शिक्षक शाहीद अख्तर ने प्रस्तुत किया. अध्यक्षता राम सिंह ने किया. इस मौके पर भारी संख्या में क्षेत्रीयजन मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें – ब्रह्माणी दरबार में मत्था टेक नारद ने लगाई चौपाल