नहर में नहाते समय ननिहाल में आया बालक डूबा, मौत

बिल्थरारोड(बलिया)। तुर्तीपार पम्प कैनाल की दोहरीघाट सहायक नहर में चौकियामोड़ गांव के समीप शुक्रवार के अपराह्न नहर में नहाते समय डूबने से ननिहाल में आये एक 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

उभांव पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर किशोर के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहराइच जिले के पड़री गांव निवासी नितेश 12 वर्ष पुत्र दीपक अपने माँ के साथ दस दिन पूर्व ही अपने नाना सुरेश राम के घर चौकियामोड़ आया हुआ था. शुक्रवार के दोपहर में गांव के बच्चों के साथ गांव के समीप बड़ी नहर में नहाने चला गया. नहाते समय नितेश नहर में डूबते हुए बहने लगा. नितेश को नहर में डूबता देख अन्य बच्चे नहर से बाहर निकलकर शोर मचाने लगे. लगभग एक घण्टे खोजबीन के बाद नितेश का शव 3 किलोमीटर दूर फरसाटार गांव के समीप मिला. आनन फानन में सीएचसी सीयर पहुँचाया गया. जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही उभांव इंस्पेक्टर रत्नेश कुमार सिंह भी पहुँच गये. इस घटना की सूचना मिलने के बाद नितेश की माँ और ननिहाल के लोगो का रोते रोते बुरा हाल था.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’