
अनिता, यशवंत, अंश और अमन की प्रस्तुति ने वाहवाही बटोरी, कोतवाली, अस्पताल और नगर में डेढ़ हजार मास्क भी बांटे
रसड़ा (बलिया) से संतोष सिंह की रिपोर्ट
निवसीड संस्था की सहयोगी सेंट मेरिज स्कूल के तत्वावधान में सदस्यों ने नगर भ्रमण कर कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों को नुक्कड़ नाटक के द्वारा जागरूक कर 1500 मास्क वितरित किया.
सदस्यों से नगर में विभिन्न चौराहों आजाद चौराहा, प्यारेलाल चौराहा, भगत सिंह तिराहा सहित अन्य जगहों पर नुक्कड़ नाटक कर कोरोना से दुष्प्रभाव एवं कोरोना से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक किया. अनिता, यशवंत, अंश और अमन की प्रस्तुति ने लोगों की खूब सुर्खियां बटोरी. सदस्यों ने कोतवाली पुलिस, अस्पताल एवं नगर भ्रमण कर बिना मास्क के लोगों को रोक कर मास्क पहनाया. इस मौके सुजीत कुमार, फादर जान अब्राहम, सिस्टर स्मिता, कामेश्वर आदि सहयोग में लगे रहे.