सहतवार(बलिया)। ग्राम सभा नैना में मारपीट की घटना के बाद हुई मौत के मामले में लोकजन शक्ति पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मणीशंकर पाण्डेय, प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञान्ती देवी व जिलाध्यक्ष सुनील पासवान ने नैना जाकर मृतक शोभनाथ पासवान के परिजनों से मिलकर हाल चाल पूछा और ढांढस बधाया.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि व्यस्तता के कारण रामविलास पासवान यहाँ नहीं आ सके. हमे यहाँ भेजे हैं. उन्होंने स्वयं मुख्यमन्त्री व प्रधानमन्त्री से मिलकर न्याय व हर सम्भव सहायता दिलवाने का भरोसा दिया है.
बताते चलें कि 28 जुलाई नैना निवासी शोभनाथ पासवान पुत्र भृगुनाथ पासवान को बगल के गाँव के लड़कों ने बुरी तरह से पीट दिया था. जिसमे शोभनाथ पासवान की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. इस मामले पिता भृगुनाथ पासवान ने पाँच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी. जिसमें सहतवार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई शुरु कर दिया है.