


बैरिया, बलिया . क्षेत्र में त्रिकालदर्शी परम पूज्य श्री श्री 1008 श्री सुदिष्ट बाबा के ऐतिहासिक धनुषयज्ञ मेले में शनिवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईष्वरीय विष्व विद्यालय शाखा बैरिया के आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन बैरिया के नायब तहसीलदार अजय सिंह ने फीता काटकर कर किया.
ततपश्चात मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार के साथ विशिष्ठ अतिथि प्रधानप्रतिनिधि रौशन गुप्ता, कांग्रेस नेता सीबी मिश्रा, राजयोगी सुरेश भाई जी , राजयोगिनी बी के सुमन दीदी , राजयोगी अजय भाई जी , वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश सिंह , अनिल सिंह , नित्यानंद सिंह ने दीप प्रज्वलित किया .
इसके बाद प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईष्वरीय विश्विद्यालय शाखा बैरिया की प्रमुख संचालिका राजयोगिनी पुष्पा दीदी ने बताया कि यह आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी 12 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक चलेगी.
इस मेले में आए सभी माताएं व बहन, भाइयो को फ्री में राजयोग मेडिटेशन सिखलाया जाएगा जिसके द्वारा मन की बुराइयों,काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार, को समाप्त करने की बिधि बतलाई जाएगी जिससे हमारा संस्कार परिवर्तन होगा और संस्कार से संसार परिवर्तन होगा. हर जगह शांति ही शांति होगी , हर घर स्वर्ग होगा . बैरिया की उप संचालिका राजयोगिनी बी के कबिता दीदी ने सभी अतिथियों को आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी को विस्तार से बतलाते हुए राजयोग के माध्यम से आत्मा को परम् पिता परमात्मा से मिलने की आसान विधि को बतलाते हुए कहा कि राजयोग से ही सभी मनुष्य शांति, स्वास्थ्य को प्राप्त कर फिर से भारत को आध्यात्मिक विश्व गुरु बनाएंगे.

इसके बाद बी के पुष्पा दीदी ने आए हुए सभी अतिथियों के साथ बलिया से आए वरिष्ठ पत्रकार व दैनिक “आज ” के जिला ब्यूरो प्रमुख ओमकार सिंह , वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश सिंह, व जिले से आए कई गणमान्यजन को ईष्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया. इस दौरान बी के रामाधार भाई जी, बिपिन भाई जी, सुदर्शन भाई जी, बिरेन्द्र भाई जी, श्रीराम भाई जी , बी के रेनू बहन , बी के शैल कुमारी , डा0 अवध सिंह के साथ अनेकों भाई बहन मौजूद रहे . इस मौके पर आए सभी अतिथियों व भाई बहनों ने आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी की खूब सराहना किया.