बांसडीह (बलिया) से रविशंकर पांडेय
बांसडीह तहसील में काफी समय से रिक्त नायब तहसीलदार के पद पर अंजू यादव ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया. मऊ के खाजा खुर्द गांव निवासी अंजू यादव PCS 2017 बैच में चयनित अफसर हैं. यहां इनकी प्रथम नियुक्ति हैं.
विशेष बातचीत में अंजू यादव ने बलिया लाइव संवाददाता को बताया कि ऐतिहासिक धरती है बलिया. मुझे बाँसडीह में पोस्टिंग मिलना सौभाग्य की बात है. भृगु बाबा की धरती पर आकर मैं काफी खुश हूँ.
उन्होंने कहा कि चैन राम बाबा की बड़ी चर्चा सुनी हूं और 1942 की क्रांति में बांसडीह की चर्चा भी. इस तहसील में प्रथम पोस्टिंग से काफी खुशी हूं. धार्मिक नगरी की जितनी भी तारीफ की जाए कम है. आम-जन के लिए मैं हमेशा सेवा में हाजिर रहूंगी. राजस्व विभाग के कर्मचारी , अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करना, कानून का राज स्थापित करना मेरी प्राथमिकता में है. मुझे उच्चाधिकारियों द्वारा जो भी निर्देश मिलेगा. उसे हरसम्भव पालन करूंगी.