नगरा पुलिस ने असलहे और कारतूस के साथ बदमाश को पकड़ा

नगरा, बलिया. अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे  पुलिस के अभियान के तहत नगरा पुलिस ने मंगलवार को सिसवार चट्टी के खरुआव मोड़ से अवैध असलहा व दो जिंदा कारतूस के साथ एक बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया.

थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने बताया कि वे हमराहियों के साथ थाना क्षेत्र के सिसवार चट्टी पर खरूआव मोड़ के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे. तभी एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया और पुलिस के बुलाने पर भागने लगा. इस पर पुलिस ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया.

पकड़े गए युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध असलहा व दो कारतूस बरामद हुआ. पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम राम निवास मौर्या निवासी रतनपुरा काठतराव थाना रामपुर बेलौली जनपद मऊ बताया. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया.

(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’