नगरा (बलिया)। स्थानीय पुलिस की उदासीनता एवं लापरवाही के कारण बाजार सहित क्षेत्र में साइकिल चोरो के पौ बारह है. चोर प्रतिदिन किसी न किसी गरीब तबके व्यक्ति को निशाना बना उसकी साइकिल गायब कर रहे हैं. शनिवार की रात में चोरों ने बाजार में खड़ी समाचार पत्र विक्रेता की साइकिल गायब कर दी.
चचया निवासी समाचार पत्र विक्रेता बबलू शनिवार को सायंकाल अपनी साइकिल बाजार में हनुमान चौक पर पुलिस पिकेट के नजदीक एक दुकान के सामने खड़ी कर कही चला गया. रात 10 बजे तक साइकिल मौजूद थी. उसके बाद गायब हो गई. साइकिल चोरों के आतंक से जहां आम आदमी अपनी साइकिल को लेकर डरा सहमा है. वहीं पुलिस अनभिज्ञ बनी हुई है. हॉकर की साइकिल गायब होने से क्षेत्र के समाचार पत्र विक्रेताओ में रोष व्याप्त है.