रसड़ा (बलिया)| रसड़ा – कोटवारी मार्ग स्थित मिया के बागीचा के समीप नागपुर गांव की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन प्रारम्भ कर दिया. ग्रामीणों में चेताया कि कल तक उनकी मांगो पर अमल नहीं किया गया तो ये धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल में तब्दील हो जाएगा.
ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे नागपुर निवासी समाजसेवी निर्भय नरायन सिंह उर्फ़ राजन ने धरना को सम्बोधित करते हुए कहा कि गांव की समस्या को लेकर कई बार शिकायती पत्र देने के साथ साथ तहसील का घेराव करने के बावजूद भी हमारी मांगों पर अमल नहीं किया गया. उन्होंने शासन प्रशासन को चेताया की मिया के बागीचा स्थित राजभर बस्ती में नाली एवं सड़क का निर्माण, संत की कुटी में अधूरे पड़े कार्य को पूर्ण कराना, जर्जर तार एवं विद्युत पोल बदलने, आवास पात्र व्यक्तियों आवंटन करने सहित अन्य मांगों पर अमल नहीं किया गया तो ये अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल में कल से तब्दील हो जाएगा. इस धरना प्रदर्शन में शिवनाथ राजभर, भोला राजभर, अनूप सिंह, पवन सिंह, रामावती देवी, शिवमुनि देवी, शान्ति देवी सहित दर्जनो लोग शामिल रहे.