

सिकंदरपुर/भरौली/रेवती (बलिया)। सिकंदरपुर के मुस्तफाबाद, सोहावं के सरया और रेवती की दुसाध टोली में भारी मात्रा में शराब बरामदगी की सूचना है. पुलिस ने थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव के एक मकान पर बुधवार को छापा मारकर करीब 540 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया है. साथ ही इस संबंध में मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. उधर, मंगलवार की रात 83 शीशी के साथ सोहावं निवासी संजय राम को नरही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
सिकंदरपुर पुलिस को सूचना मिली कि मुस्तफाबाद के एक मकान में काफी मात्रा में अवैध शराब रखी हुई है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने उड़नदस्ता इंचार्ज कमलेश तिवारी व सिपाहियों के साथ मुखबिर द्वारा बताये मकान पर पहुंच उसे घेर लिया. पुलिस को देखते ही वहां मौजूद एक व्यक्ति भागने लगा, जिसे दौड़ाकर सिपाहियों ने पकड़ लिया. बाद में मकान की तलाशी लेने पर अंदर के एक कमरे में उक्त शराब बरामद हुआ.
उधर, भरौली (बलिया) प्रतिनिधि के अनुसार ग्राम सभा सरया में देशी एवं विदेशी शराब के दुकान खुल जाने से शराब तस्करी इस क्षेत्र में जोरों से फल फूल रही है. इसका एक वजह भी है जहां शराब की दुकानें है, वहां से कुछ ही दूरी पर गंगा नदी होने से शराब माफियाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है. कारण, गंगा नदी से नाव के माध्यम से आसानी से शराब बिहार जे जाई जा रही है. इसका जीता जागता उदाहरण संजय राम नामक युवक नाव के माध्यम से देशी दारू लेकर जा रहा था. इसकी भनक कोरंटाडीह चौकी प्रभारी को लगी. सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सुभाष यादव एवं हमराही अच्छेलाल यादव ने देशी दारू ले जा रहे युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

इसी क्रम में रेवती नगर प्रतिनिधि के दुसाध टोली में रेवती पुलिस ने छापेमारी कर 165 लीटर अवैध कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं के तहत चालान कर दिया. अचानक हुई छापेमारी से अवैध शराब कारोबारियों में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने दो फरार लोगों के विरूद्ध मामला पंजीकृत कर लिया और गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है. पुलिस ने आधा दर्जन भट्ठियां तोड़ दो कुन्तल से अधिक लहन नष्ट किया. एसआई अवधेश यादव तथा एसआई विजय प्रकाश मौर्या के नेतृत्व में छापेमारी की गई.