इलाहाबाद। बेखौफ बदमाशों ने प्रतापगढ़ के व्यस्ततम इलाके जेल रोड क्रॉसिंग के पास जेल में ही तैनात सिपाही हरिनारायण त्रिवेदी की गोली मारकर हत्या कर दी और असलहा लहराते हुए भाग निकले.
प्रतापगढ़ में अपराधी बिना किसी खौफ के आए दिन किसी ना किसी खतरनाक घटना को अंजाम देते रहे हैं. चोरी, डकैती, हत्या यह सब दिनदहाड़े हो रहा है. इसीलिए शासन ने प्रतापगढ़ में पुलिस अधीक्षक का तबादला कर नए पुलिस अधीक्षक की नियुक्ति की लेकिन उनके आने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है.