बैरिया (बलिया) से वीरेंद्र नाथ मिश्र
रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में शुक्रवार सुबह एक युवक को दो बदमाशों ने दौड़ाकर गोली मार दी. इस वारदात में घटनास्थल पर ही उसकी ही मौत हो गई. हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. हत्या के बाद बदमाश भागते वक्त गांव के ही एक व्यक्ति की बोलेरो ड्राइवर समेत बंधक बनाकर ले गए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाथ में हथियार लिए दो की संख्या में हत्यारे उसके पीछे दौड़ रहे थे. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ भी मौके पर पहुंच गए हैं.
बता दें कि 42 वर्षीय दूधिया भूपेंद्र पटेल पुत्र राम जी पटेल निवासी नारायणगढ़ सुबह 6:15 बजे के लगभग प्राथमिक पाठशाला दुर्जनपुर के पीछे डेयरी में दूध देकर अपने घर वापस लौट रहा था. उसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी. वह भागकर देवी मंदिर वाली गली में जाकर गिर गया, बदमाश दौड़ कर उसके पास पहुंचे और गोली मारकर खोपड़ी उड़ा दी. गोली लगने से भूपेंद्र पटेल की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकार सूत्रों की माने तो भूपेंद्र पटेल 2008 में एक हत्या का आरोपित था. जिसमें 2013 में जेल से जमानत पर छूट कर आया था. कुछ समय तक वह इधर-उधर रहने के बाद पिछले डेढ़ साल से वह गांव में ही रह रहा था. इस कारण पुरानी रंजिश के चलते भी पुलिस इस वारदात को देख रही है. उधर, बताया जा रहा है कि हत्या के बाद भागते समय बदमाश एक बोलेरो ड्राइवर समेत ले गए हैं. तड़के हुई सनसनीखेज वारदात के बाद रेवती, सहतवार, बांसडीह व बैरिया थाने की पुलिस के साथ ही पुलिस के बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. फोरेंसिक टीम भी बुलाकर मौके पर साक्ष्य जुटाए गए हैं. दिन की शुरुआत होते ही हत्या की वारदात से इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुट गए हैं. हमलावरों की धरपकड़ के प्रयास भी शुरू हो गए हैं.