लखनऊ। आलमबाग थाना क्षेत्र स्थित मृदा प्रयोगशाला केन्द्र में तैनात चौकीदार का शव परिसर में मिला है. शरीर पर चोटों के निशान हैं. आशंका जताई जा रही है कि अधिक रक्तस्त्राव के चलते उसकी मौत हुई है. केन्द्र के कर्मचारियों ने चौकीदार की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाया है.
थाना प्रभारी बृजेश कुमार राय ने सोमवार को बताया कि मूल रूप से बलिया जनपद के रहने वाले राजेन्द्र भर लखनऊ के मृदा प्रयोगशाला केन्द्र में ही चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी थे. वे केन्द्र में ही बने एक सर्वेंट क्वार्टर में रहते थे. सोमवार की सुबह उनका शव परिसर में ही औंधे मुंह पड़ा मिला हैं. कर्मचारियों ने साथी कर्मी का शव देखकर सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी. कर्मचारियों से पता चला कि राजेन्द्र शराब का लती था. इसी के चलते वह परिवार से अलग लखनऊ में अकेले रहता था. सिर पर चोट के निशान मिले हैं, हो सकता है कि अधिक शराब पीने की वजह से कोई हादसा हुआ हो. हालांकि कर्मचारियों के आरोप को भी इनकार नहीं किया जा सकता है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. तहरीर के आधार पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है.
murder case : dead body of Ballia resident found in Lucknow