बांसडीह में पकड़ा गया मुन्ना भाई, 8 और नकलची हत्थे चढ़े

बांसडीह (बलिया)। बांसडीह क्षेत्र के जमुना प्रसाद इण्टर कालेज में सोमवार की सुबह हाईस्कूल की अंग्रेजी की परीक्षा दे रहे एक मुन्ना भाई को कालेज के प्रिंसिपल ने पकड़ लिया और उसको परीक्षा देने से वंचित कर दिया और उसी पाली में 8 परीक्षार्थियों को नक़ल करते हुए पकड़ कर आवश्यक कार्रवाई के लिए अधिकारियो को संस्तुत कर दिया.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बांसडीह व अन्य कॉलेजों का सेंटर क्षेत्र के विद्या भवन, नारायणपुर में गया है. वहां पर सुबह अंग्रेजी की हाईस्कूल परीक्षा हो रही थी. रूटीन चेकिंग के दौरान दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे दीपक कुमार  (अनुक्रमांक 2797792) को परीक्षा देते हुए पकड़ जाने पर उसे परीक्षा से वंचित कर दिया  गया. साथ ही वहां मौजूद पुलिस को तहरीर देकर उसके हवाले कर दिया गया. इसी के साथ 8 और लड़कों को भी नकल करते हुए पकड़ा  और इसकी जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक को दे दी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’