मुलायम ने CM अखिलेश और राम गोपाल को समाजवादी पार्टी से निकाला

मुलायम सिंह यादव ने यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी से छह साल के लिए निकाल दिया है. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह का कहना है कि ऐसा उन्होंने पार्टी को बचाने के लिए किया है.
कामयाबी का श्रेय मम्मी-पापा को, आदर्श अखिलेश यादव
मुलायम सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर बेटे अखिलेश यादव और भाई राम गोपाल यादव के खिलाफ इस एक्शन के बारे में बताया. इससे पहले मुलायम सिंह ने दोनों को शो कॉज नोटिस जारी किया था.
इसके साथ ही मुलायम ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे राम गोपाल द्वारा बुलाये गये प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल न हों. मुलायम ने बताया कि राम गोपाल को इसका अधिकार ही नहीं है.
नरेन्द्र मोदी से अधिक साफ छवि है अखिलेश यादव की – तारकेश्वर मिश्र
मुलायम सिंह ने बताया कि रामगोपाल यादव को पहले भी पार्टी से निकाला था पर जब वो उनके पास पहुंचे तो माफ कर दिया था.
साथ ही, बेटे को भी इशारा किया कि अखिलेश को समझ नहीं आ रहा कि राम गोपाल उन्हें कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’