जब राम नरेश यादव को याद कर भावुक हो गए मुलायम

गाज़ीपुर। गाज़ीपुर में पीएम मोदी के परिवर्तन सभा के बाद आज सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव की चुनावी रैली थी. जिसको सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने जोश के साथ संबोधित किया और जनता से सपा को भारी संख्या में वोट देकर बहुमत से जिताने का आग्रह किया.

https://ballialive.in/11715/the-government-failed-to-deal-with-pakistan-mulayam/

मगर अपने संबोधन के दौरान एक वक्त ऐसा भी रहा जब मुलायम सिंह यादव भावुक हो उठे और अपने संबोधन के शुरुआत में ही श्री यादव ने कहा की “हम अभी ग़ाज़ीपुर आना नहीं चाहते थे, नेताओं ने गाजीपुर आने के लिए बाध्य किया, मुझे संसद सत्र छोड़कर गाजीपुर आना पड़ा. सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना गाजीपुर मे हुई थी, कुछ मतभेद भी सोशलिस्ट पार्टी में हुए थे.”

सपा मुखिया ने इस मौके उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रामनरेश यादव को भी याद किया और भावुक हो गए और उनके आंखों में आसूं भर गए.| उन्होंने कहा, “बड़े दुख की बात है कि रामनरेश जी का निधन हो गया.” सपा मुखिया ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, “रामनरेश जी को अगर कोई शिकायत होती थी तो हमसे कहते थे. रामनरेश जी हमारा बहुत आदर करते हैं. हमे दुख है आज हमारे बीच रामनरेश जी नहीं हैं.”

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’