मुइयां के ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

सिकन्दरपुर (बलिया)। तहसील क्षेत्र के मुइयां गांव के ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल  उपजिलाधिकारी अनिल कुमार चतुर्वेदी से भेंटकर पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड बनाने में की गई धांधली से संबंधित उन्हें एक ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में आरोप लगाया है कि मुइयां गांव के राशन कार्ड की सूची में दूसरे गांव के लोगों का नाम शामिल किया गया है. गांव के जिन लोगों का नाम सूची में शामिल है उनका यूनिट कम दिखाने के साथ ही अनेक अपात्रों का नाम भी शामिल किया गया है. चेतावनी दी गई है की जांच व कार्रवाई नहीं होने पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. प्रतिनिधिमंडल में श्रीराम, सुरेश साहनी, चंद्रमा, मरछू, राम, नंद जी वर्मा, राजबली वर्मा, सुमंत साहनी आदि शामिल थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE