विकास राय
गाजीपुर। जनपद के मुहम्मदाबाद में बनने वाले ट्रॉमा सेंटर का शिलान्यास रविवार को पुराने अस्पताल कैंपस में सम्पन्न हुआ. शिलान्यास विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी द्वारा किया गया. बताया गया कि ट्रॉमा सेंटर लेवल थ्री का होगा और उसके निर्माण पर दो करोड़ रुपये की लागत आएगी. शासन ने पहली किस्त के रूप में 77 लाख रुपये की राशि अवमुक्त की है. निर्माण की जिम्मेदारी आवास विकास को दी गई है. इस दौरान भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता और स्थानीय जनसमूह मौजूद रहा.
ज्ञात हो कि करीब तीन माह पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कैबिनेट की बैठक में मुहम्मदाबाद में ट्रॉमा सेंटर की मंजूरी दी थी. उसके लिए मुहम्मदाबाद के पुराने अस्पताल को ढहाने का काम भी पूरा हो गया था, लेकिन उसी बीच सपा के एक खेमे ने मुख्यमंत्री को बताया कि ट्रॉमा सेंटर जिला मुख्यालय पर बनता तो उसका राजनीतिक लाभ पार्टी को जिले भर में मिलता. उसके बाद 20 नवंबर को मुहम्मदाबाद में ट्रॉमा सेंटर की स्वीकृत परियोजना को निरस्त कर जिला मुख्यालय स्थित नए जिला अस्पताल परिसर गोराबाजार में निर्माण का प्रस्ताव मांगा गया. उस पर कागजी कार्रवाई भी पूरी हो गई. अंसारी बंधुओं के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका है यह ट्रॉमा सेंटर. बुधवार को विधानसभा सत्र के दौरान विधायक मुख्तार अंसारी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बात करने के बाद ट्रॉमा सेंटर को फिर से मुहम्मदाबाद में बनाने का आदेश जारी हो गया.