गाजीपुर। भाजपा विधायक कृष्णानंद राय का 11वां शहादत दिवस मंगलवार को मुहम्दाबाद के शहीद पार्क में संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया. इस श्रद्धांजलि सभा में रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, बलिया सांसद भरत सिंह, सकलडीहा विधायक सुशील सिंह, फेफना विधायक उपेंद्र तिवारी और गाजीपुर एमएलसी विशाल सिंह चंचल के साथ तमाम बीजेपी के वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद रहे. उपस्थित सभी लोगों ने कृष्णा नन्द राय एवम उनके साथ शहीद सभी लोगों के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रध्दांजलि अर्पित की.
इस संकल्प दिवस पर अपने संबोधन में विधायक सुशील सिंह ने अंसारी बंधुओ को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार प्रदेश में आ रही है और इन लोगो को पहले से ही पता है. इसलिये बचने के लिए सपा में अपनी जगह बना लिए हैं.
भाजपा विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने कृष्णा नन्द राय के शहादत दिवस पर कहा कि कृष्णा नन्द राय की हत्या हत्यारों द्वारा नहीं की गई थी, बल्कि तत्कालीन प्रदेश सरकार द्वारा षडयंत्र कर कराई गई थी.
अपने सम्बोधन मे फेफना विधान सभा क्षेत्र के लोकप्रिय युवा विधायक उपेंद्र तिवारी ने कहा कि बडे अफसोस के साथ कहना पड़ रहा कि कृष्णा नन्द राय द्वारा उन आताताइयों से मुहम्मदाबाद को मुक्त करा कर भयमुक्त वातावरण में इस क्षेत्र में कमल का फूल खिलाया गया था, जो उनको नागवार लगी थी. बीजेपी ने जिस तरह से सर्जिकल स्ट्राइक और काले धन पर सर्जिकल स्ट्राइक किया है, उसी तरह यूपी में भी सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत है. ताकि यूपी से भी अपराध और अपराधियों का खात्मा हो सके. इसके लिए सपा को जड़ से उखाड़ फेंकने की जरूरत है और कमल को खिलाने की जरूरत है.
वक्ताओं के रूप में बलिया संसद भरत सिंह ने कहा कि जो लड़ाई हमारे कृष्णा नन्द राय ने शुरू की थी, उस लड़ाई हमारे रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने आगे बढ़ाया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में हमारी सरकार आई तो स्व कृष्णा नन्द राय के पद चिन्हों पर चलने का काम किया जायेगा. विधायक स्व. के.एन राय की पत्नी व् पूर्व विधायक मुहम्मदाबाद अलका राय ने रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों के बीच आनन्द राय मुन्ना को भेजने का कार्य की, ताकि उनके कामों को वह आगे बढ़ाएं. स्व कृष्णा नन्द राय के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए आनन्द राय मुन्ना दृढ संकल्पित हैं. अंत में रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने विधायक स्व.के.एन राय को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मामला सीबीआई की विशेष अदालत में है. अनेक लोगों ने बयान दिया है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि आतंक बढ़ गया है, लेकिन मुहम्दाबाद से आतंक ख़त्म हो जायेगा. इसके लिए आप सभी बीजेपी की सरकार को बहुमत देने का काम करें. इस मामले में सरकारो के बावजूद भी लड़ाई लड़ी गई, जो जीत के काफी करीब है. उन्होंने मुहम्दाबाद से भारतीय जनता पार्टी की सीट को जीताने के लिए उपस्थित जनता से अपील करते हुए कहा कि मुहम्दाबाद में अगर बीजेपी की सीट नहीं निकली तो समझ लीजिए की हम लोग सब कुछ हार गए.
इस श्रद्धांजलि सभा में पशुपति नाथ राय पूर्व बिधायक, भानू प्रताप सिंह, अश्विनी राय, विजय शंकर राय, पीयूष राय, बृजेश राय, रामनरायन राय, धीरेन्द्र राय, विश्वजीत राय, राजेश राय बागी, मनोज राय, राजेन्द्र निषाद, राम प्रताप सिंह,श्यामनरायण राय, दिनेश राय गुड्डू, दिनेश वर्मा,कृष्णा नन्द राय, श्याम राज तिवारी, देवेन्द्र सिंह देवा, जयशंकर राय समेत हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे.