सांसद आदर्श गांव के प्रधान की पिटाई, गांव में तनाव

​रेवती/सहतवार(बलिया)। सहतवार थानांतर्गत सांसद आदर्श ग्राम सभा कुशहर के प्रधान सोनू पासवान (25) पर मंगलवार की शाम जानलेवा हमला हुआ. जिसमें प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल प्रधान ने तीन लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.
बीडीओ रेवती बीरभानु सिंह मंगलवार को ग्राम पंचायत सचिव अनिल यादव के साथ प्रधानमंत्री आवास की जांच करने पहुंचे थे. तहरीर के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्राम सभा कुशहर में 41 लाभार्थियों को आवास बनाने हेतु प्रथम किस्त काफी पहले जारी हुई थी. उसका ही निरीक्षण करने जांच टीम आयी थी. आवास सम्बन्धित पूछताछ के लिए बीडीओ ने प्रधान को भी मौके पर बुला लिया था. ताकि जांचोपरान्त आवासों की द्वितीय किस्त जारी की जा सके. प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण करने के पश्चात सायं को जब जांच टीम लौट रही थी. प्रधान का आरोप है कि इसी बीच रास्ते में पहले से घात लगाये गांव के ही तीन लोगों ने धारदार हथियार से मुझ पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें प्रधान वहीं पर अचेत होकर गिर पड़ा. ग्रामीणों ने प्रधान को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. इस घटना से गांव में तनाव है. सहतवार पुलिस ने 352, 323, 506 आईपीसी की धारा व 3 (ए) 10 एससी/एसीटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है. वही दूसरे पक्ष ने भी सहतवार थाने में तहरीर दी है. पुलिस दोनो मामले की छानबीन कर कार्यवाही कर रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’