बैरिया,बलिया. वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने सभी राजनैतिक संगठन, सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी समूह, मीडिया के साथ सभी लोगों से अपील की है कि मिलकर समाधान निकालने का एक सक्षम प्रयास किया जाए। इसके लिए सभी का संयुक्त रूप से योगदान आवश्यक है।
सांसद ने एक पत्र जारी करते हुए उल्लेख किया है कि जिलाधिकारी बलिया, मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया को अपना-अपना सुझाव प्रस्तुत कर उन सुझावों को क्रियान्वित करने की कोशिश की जाएगी तो अच्छा होगा। इनके क्रियान्वयन में किसी प्रकार का आर्थिक अभाव होगा तो उसे दूर किया जाएगा। दलगत भावना से ऊपर उठते हुए इस महामारी से निपटने के लिए सारी व्यवस्था कर ली गई है। व
सांसद ने कहा है कि सारे लोग मिलकर अपनी सहमति बनाकर इस महामारी से निपटने के लिए एकजुटता दिखाएं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि लोकतंत्र में असहमति होती ही है परंतु आपातकाल में आपात धर्म का निर्वाह करते हुए संयुक्त रूप से आपातकाल का समाधान करना भी लोकतंत्र का लोकधर्म है।
(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)