बैरिया, बलिया. भारतीय किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित कृषि मंत्रालय में भारत सरकार के कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी से मुलाकात की.
सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने दोनों मंत्रियों से मिलकर सिताब दियरा स्थित जयप्रकाश नारायण ट्रस्ट के भवन में पशु चिकित्सा और शिक्षा संस्थान (वेटनरी मेडिकल काॅलेज) खोलने के लिए मंजूरी देने का आग्रह किया. साथ ही उसकी सम्बद्धता डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पटना से करने का सुझाव दिया है.
दोनों मंत्रियों ने सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त के प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए इस दिशा में उचित कार्रवाई करने का भरोसा देते हुए कहा है कि जल्द ही इस दिशा में कार्रवाई की जाएगी. और उसका नामकरण लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नाम से किया जाएगा.
सांसद ने किसानों से सम्बंधित कई समस्याओं को भी कृषि मंत्री के समक्ष रखा. जिनपर उचित कार्रवाई का भरोसा कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने दिया.
(बैरिया से वीरेन्द्र मिश्र की रिपोर्ट)