सलेमपुर सांसद रवींद्र कुशवाहा बुधवार को अपने पैतृक गांव माथापार में रामकथा में शामिल हुए। रवींद्र कुशवाहा की मां स्व.गणेशा देवी की तीसरी पुण्यतिथि पर माथापार में संगीतमय रामकथा का आयोजन किया गया था।
सांसद रवींद्र कुशवाहा ने रामकथा के समापन पर संतों का सम्मान किया और उन्हें विदा किया। इस दौरान भंडारे का भी आयोजन किया गया।