
सुखपुरा, बलिया. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व देवरिया के सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने बलिया से जनविश्वास यात्रा के दूसरे दिन का शुभारंभ किया.
बलिया के टाउन डिग्री कालेज से शुभारंभ के बांसडीह विधानसभा के सुखपुरा स्थित शहीद स्मारक पर मण्डल अध्यक्ष प्रमोद सिंह की अध्यक्षता में माल्यार्पण कर कार्य कर्ताओ संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने द्वारा किए गए वादों को पूरा करके आम जनमानस के हृदय में वास करती है. जिसका परिणाम है कि आज जन विश्वास यात्रा के इस कार्यक्रम में आप जनता जनार्दन की अभूतपूर्व उपस्थिति यह दर्शा रही है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए कार्यों से भारत की जनता संतुष्ट है और आगामी 2022 के चुनाव में भी जनता पिछले चुनाव की भांति अपना अपार समर्थन भाजपा को देने जा रही है. आप सब लोगों की उपस्थिति से घबराई विपक्षी पार्टियां उल जुलूस बातें कर के जनता में भ्रम फैलाने का कार्य कर रही है जिसको देश की जनता बखूबी जानती है.
ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी ने जनविश्वास यात्रा के माध्यम से उत्तरप्रदेश की समस्त 403 विधानसभाओं में मोदी और योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को लेकर जन जन तक पहुंचने का लक्ष्य साधा है.
(सुखपुरा संवाददाता पंकज कुमार की रिपोर्ट)