सांसद भरत सिंह ने दिया था बच्चों को सीखने के लिए, तीसरे दिन चुरा ले गए थे चोर
पुलिस ने बरामद कर रख दिया मालखाने में
दुबहड़(बलिया)। सांसद आदर्श गांव ओझवलिया में पिछले वर्ष पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को पढ़ने के लिए बलिया सांसद भरत सिंह ने अपने गोद लिए गांव ओझवलिया को पांच सेट कंप्यूटर 9 जुलाई 2017 को एक कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया था. कंप्यूटर प्राप्त करने के बाद विद्यालय के बच्चों में उत्साह और उमंग जगा था कि विद्यालय में पढ़ने वाले गरीब छात्रों को कंप्यूटर आदि का ज्ञान आसानी से उपलब्ध हो जाएगा. लेकिन दुर्भाग्य रहा कि यह कंप्यूटर एक सप्ताह बाद 16 जुलाई की रात विद्यालय की पीछे जंगले को तोड़कर चोरों ने कंप्यूटर सहित उसके सारे उपकरण चुरा लिए. जिसकी प्राथमिकी अगले दिन विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने संबंधित थाने में दर्ज कराई. सांसद आदर्श गांव के कंप्यूटर चोरी होने की सूचना पर हरकत में आई दुबहड़ पुलिस ने हल्दी पुलिस के साथ मिलकर हल्दी थाना क्षेत्र के अगरौली गांव से पांचो कंप्यूटर बरामद तो कर लिए, लेकिन आज तक वह कंप्यूटर दुबहर थाने के मालखाने की शोभा बढ़ा रहा है . जिससे सांसद आदर्श गांव में कंप्यूटर देने की सांसद की मंशा तो पूरी हो गई, लेकिन बरामद होने के बाद भी कंप्यूटर विद्यालय को किस कारण उपलब्ध नहीं हो पा रहा है यह कोई बताने को तैयार नहीं है.