बैरिया (बलिया)। सांसद भरत सिंह ने क्षेत्र के नेका राय के टोला व नवका टोला में शुक्रवार को चौपाल लगाकर ग्रामीणों कि समस्याओं को सुना. अधिकांश मामलों का मौके पर ही अधिकारियों से समाधान भी कराया. शिवन टोला सम्पर्क मार्ग से नेका राय के टोला गांव में जाने के लिये कोई माकूल रास्ता नही है. सांसद उक्त गांव के मनोज सिंह के दरवाजे पर चौपाल लगाया. वहां गांव के जयहिंद सिंह, मुन्ना सिंह, कृष्णा सिंह, गोरख सिंह, तारकेश्वर सिंह सहित दर्जनों लोंगो कि मौजूदगी में गांव के भीतर चौड़ा रास्ता बनाये जाने पर सहमति बनी. वर्षो से चल रहे रास्ते के समस्या का समाधान निकलने से ग्रामीणों में ख़ुशी कि लहर दौड़ गयी.उक्त गांव में सांसद ने 15 लाख कि लागत से कम्युनिटी हाल बनाने, आरओ प्लांट लगाने तथा 25 केबीए का ट्रांसफार्मर लगाने कि घोषणा की. उधर सांसद के पैतृक गांव नवका टोला स्थित आवास पर आये दर्जनों लोंगो ने अपनी समस्याओ को सांसद के समक्ष रखा. बीबी टोला मिर्जापुर निवासी रणजीत वर्मा, बब्लू वर्मा, जयप्रकाश वर्मा, शक्तिनाथ वर्मा मन्टन वर्मा के साथ ट्रांसफार्मर कि क्षमता वृद्धि कि मांग करने पहुचे थे.सांसद ने बिजली विभाग के एसडीओ उमेश कुमार से बीबी टोला में 400 केबीए का ट्रांसफार्मर यथाशीघ्र लगाने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त सांसद ने श्रीनगर से आये ग्रामीणों कि मांग पर वहा भी 400 केबीए का ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश दिया. दर्जनों ऐसे लोंगो को सांसद ने बीएचयू में इलाज का प्रबन्ध कराया, जो पीड़ित थे, तथा जिनके पास इलाज कि माकूल ब्यवस्था नही थी. इस मौके पर एसडीएम बैरिया राधेश्याम पाठक के अरिरिक्त विजय बहादुर सिंह, दुर्गेश्वर तिवारी, मन्टन बर्मा ,रमाकांत पांडे, मंटु बिंद, विजय यादव, सत्येन्द्र सिंह, हरि कंचन सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.