![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
दुबहड़ (बलिया)। सांसद आदर्श गांव ओझवलिया में रविवार को सांसद भरत सिंह ने पंडित हजारी प्रसाद द्विवेदी की स्मृति में प्रवेश द्वार का लोकार्पण वैदिक मंत्रोचार के साथ फीता काटकर किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हिंदी साहित्य के मूर्धन्य विद्वान पंडित हजारी प्रसाद द्विवेदी के पैतृक गांव का सर्वांगीण विकास ही मेरा मुख्य लक्ष्य है.
जिसके क्रम में गांव के विकास कार्य के योजनाओं को अमली जामा पहनाया जा रहा है. कहा कि द्वार के बन जाने से लोगों को पंडित जी के गांव में आने जाने में काफी सहूलियत प्राप्त होगी. उन्होंने उपस्थित लोगों से सांसद आदर्श गांव की कार्य योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की. इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रकाश सिंह पिंटू, अखार के प्रधान प्रतिनिधि सुनील सिंह, अरुण सिंह, रणधीर सिंह, अजय पाठक, कमलेश सिंह, दीपक सिंह, सत्यनारायण गुप्ता, पप्पू सिंह, कमलेश पांडे, प्रमोद पांडे, धर्मेंद्र सिंह, विनोद कुमार दुबे, जेपी सिंह, नरेंद्र सिंह, राजेंद्र चौधरी आदि लोग मौजूद रहे. संचालन सुशील कुमार दुबे ने किया.