वाराणसी। रविवार को पूर्वांचल भूमिहार समाज के कार्यकारी अध्यक्ष वीरभद्र राय के वाराणसी स्थित अशोकपुरम डाफी आवास पर उनके इकलौते पुत्र नरेंद्र कुमार राय की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर राजगुरु मठ वाराणसी के दण्डी स्वामी अनन्तानन्द सरस्वती, केके राय , वीएन राय, घनश्याम राय, पी के सिंह, वशिष्ठ मुनि पाण्डेय, जनार्दन राय, अशोक राय, राकेश राय, रविरंजन सिंह, रामचन्द्र शर्मा, ललितेश्वर कुमार राय, भूपेंद्र कुमार सिंह, आशीष कुमार सिंह एवं अवध नारायण सिंह, अरूण कुमार सिंह, निर्भय नारायण सिंह तथा विकास कुमार सिंह राजन के साथ अरूण सिंह एवं विशेश्वर राय इत्यादि उपस्थित थे. सभा के पूर्व राजगुरु मठ के आचार्य द्वारा हवन का कार्यक्रम संपन्न कराया गया तत्पश्चात श्रद्धांजली सभा की शुरुआत हुई, जिसमें सभी उपस्थित जनों ने पुष्पांजलि अर्पित किया.