पुरानी पेंशन नीति लागू करने को लेकर आन्दोलन तेज

रसड़ा(बलिया)। नगर के अमर शहीद भगत सिंह इण्टर कॉलेज के अध्यापकों एवं कर्मचारियों ने बुधवार को नई पेंशन योजना के विरोध में बांह पर काली पट्टी बांधकर कर कार्य बहिष्कार किया. तीन दिन तक चलने वाले कार्य बहिष्कार में अध्यापकों एवं कर्मचारियों ने स्कूल गेट के सामने जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. अध्यक्षता कर रहे अमरजीत यादव ने चेताया कि जब तक पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं की जायेगी, तब तक कर्मचारियों एवं अध्यापकों का संघर्ष अनवरत जारी रहेगा. कहा कि पुरानी पेंशन योजना को समाप्त करना अमानवीय एवं अलोकतांत्रिक है. इस मौके पर कृष्णानंद सिंह, शिवपूजन सिंह, दयानंद सिंह, प्रमोद कुमार, अभिषेक सिंह, राजेश चौहान, राजेश कुमार, अमित श्रीवास्तव, अशोक कुमार, बलवंत कुमार, आशुतोष सिंह, तारकेश्वर सिंह, अजय सिंह, वीरेंद्र सिंह, आदि लोग शामिल रहे. संचालन घनश्याम सिंह ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’